Type Here to Get Search Results !

कंप्यूटर में नो डिस्प्ले की प्रॉब्लम को कैसे फिक्स करें? जाने इन स्टेप्स के बारे में?

कंप्यूटर चालू होता है, लेकिन मॉनिटर पर डिस्प्ले नहीं आ रहा है, जाने इसे कैसे ठीक करें?

फ्रेंड्स हम सभी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और हम सभी लोगों को पता है की कंप्यूटर भी एक मशीन है जिसमे कभी न कभी कोई खराबी तो जरुर आती है। ऐसे में कंप्यूटर में आनेवाली एक सबसे आम समस्या है "No Display", जिसमे कंप्यूटर On हो रहा होता है, Power Led Glow कर रही होती है, सभी Fan Spin कर रही होती है परंतु Monitor पर Display Show नहीं कर रहा होता है बिलकुल ही Blank Display Show करता है।
इस तरह के Fault को No Display की प्रॉब्लम कही जाती है।आज हमलोग इस टॉपिक में नो डिस्प्ले प्रॉब्लम को कैसे Troubleshoot करें, इसके बारे में Step By Step हिंदी में चर्चा कारने जा रहे है, तो चलिए शुरू करते है......

How To Fix No Display Problem In Computer?

How To Fix No Display Problem In Computer?

No Display की प्रॉब्लम आने पर सबसे पहले यह ध्यान देना है कि.....
आपके System के द्वारा कोई Beep Code या Led Blink Code Generate किया जा रहा है या नहीं अगर हाँ तो निश्चित ही कुछ प्रॉब्लम है। ऐसे में उस Code को इंटरनेट पर सर्च करके या Manufacturer के वेबसाइट के माध्यम से Fault जानने का प्रयास करें.... अगर पता नहीं चल पा रहा है या कोई Code ही Generate नहीं कर रहा है तो आगे की Steps को Follow करें......

Step1. फर्स्ट स्टेप में यह कन्फर्म कर लें कि Display Cable (VGA, HDMI, DVI) बिलकुल सही है, एक बार Port से निकलकर पुनः लगा दे।
इसको पूरी तरह कन्फर्म करने के लिए सिस्टम के साथ लगी कीबोर्ड पर Caps Lock/Num Lock/Scrall Lock बटन दबाकर देखे की इन में से किसी की Indicator Led जल रही है या नहीं, अगर हाँ तो इसका मतलब है कि आपका System पूरी तरह सही है प्रॉब्लम आपके केबल इत्यादि में है, अगर नहीं तो कन्फर्म है कि प्रॉब्लम आपके System Hardware से है। इसके बाद आगे की स्टेप को फॉलो करें.....

Step2. अब सबसे पहले यह कन्फर्म कर लेना चाहिए की System Unit की SMPS Proper काम कर रही है या नहीं, इसकी सारी Supply OK होनी चाहिए।



[Note- अगर System Unit Proper ON हो रही है उसकी केस पर लगी सभी LED ग्लो कर रही है, System Unit में लगे सभी Fan (CPU Fan, Case Fan, SMPS Fan) बिलकुल सही-सही चल रही है तो 90% Chance है कि आपका SMPS सही है यहाँ तक की पूरी System की Supply OK है]

अगर ऐसा हो तो आगे की स्टेप को फॉलो करना है.....


Step3.
अब System Unit के Case Cover को हटाकर सबसे पहले मदरबोर्ड पर लगे सभी Component की Physical Verification करना है कि कहीं कोई Component (Capacitor, Resistor, IC, Mosfet Etc) जली हुई या फटी हुई तो नहीं है। अगर सब कुछ सही लगे तो आगे......

Step4. RAM को Slot से निकलकर पहले इसकी भी फिजिकल वेरिफिकेशन कर लें कि कहीं कोई कॉम्पोनेन्ट जली हुई या उसपर Dust जमी हुई तो नहीं है फिर पूरी RAM Stick के साथ-साथ Pin को अच्छी तरह Rubber से Clean कर लेना है। फिर बारी-बारी से केवल Single RAM को अलग-अलग Slot में लगाकर Condition Cheak करना है।
अगर किसी भी एक Single RAM को लगाने पर Display आ जाता है तो बांकी बचे RAM को भी लगाकर Cheak कर लेना है। जिस RAM को लगाने पर प्रॉब्लम आ रही हो, वह RAM Faulty होगा।

[Hints- RAM तथा Slot दोनों में एक कट बनी होती है जिसको मिलाकर फिट करना होता है]

[Note- अगर आपके System में केवल Single RAM लगी है तो दूसरी RAM लगाकर Cheak करना होगा]

अगर यदि ऐसा करने के बाद भी Problem Same रहे तो.....



Step5. एक बार CMOS Cell को निकालकर Motherboard पर लगी CMOS Reset Jumper Pin को शार्ट करके Power देकर 10 Second के लिए छोड़ दें फिर Power Off करके Jumper Pin को पुरानी अवस्था में ला दें और अब CMOS Cell को पुनः लगाकर Power देकर Condition Cheak करें। अगर प्रॉब्लम Same रहे तो आगे की स्टेप को फॉलो करना है......

Step6. अब CPU Fan को निकालकर System Unit को On करके CPU (Processor) की Heating कंडीशन चेक करना है, अगर CPU Proper Heat हो रहा हो तो तुरंत ही System Off कर दें।

[Note- बिना CPU Fan के System को ज्यादा देर तक On नहीं रखना चाहिए क्योंकि Overheating होने के कंडीशन में Processor जलने की सम्भावना रहती है]

अगर प्रोसेसर हीट हो रहा हो या नहीं हो रहा हो तो भी एक बार Processor को सावधानीपूर्वक सॉकेट से निकलकर Pin वाले हिस्से को देखने का प्रयास करें की उसपर Carbon-Dust इत्यादि तो नहीं जम गया है, अगर ऐसा हो तो Clean करके पुनः सॉकेट में लगा दें, सब कुछ ठीक हो तो उसी कंडीशन में सॉकेट पर लगा दें।

[Hints- पहले से Processor के ऊपर फैन वाले हिस्से पर Colling Paste या Colling Pad लगी होती है जिसको रहने दें या उपलब्ध हो तो फैन लगाने से पहले क्लीन करके अच्छी तरह लगा दें]

[Note- ध्यान रहे की Pinless Processor तथा उसकी Socket में दो Cut बानी होती है जिसको मिलाकर सॉकेट पर फिट करना होता है और Pin वाली Processor के Pin Side के किसी एक कार्नर पर 1 या 2 Pin Missing रहती है तथा उसकी Socket पर भी वैसी ही होल बनी होती है जिसको मिलाकर सॉकेट पर फिट करना होता है]

फिर प्रॉब्लम की कंडीशन को चेक करें अगर सही हो जाये तो अच्छी बात अन्यथा.....

अगर Processor हीट ही नहीं हो रहा हो तो प्रॉब्लम Circuit से है यानि आपके System की Motherboard Faulty है, नई लगा दें या Chip Level रिपेयरिंग की जरुरत है।

Caution:- ऊपर बताये गए सभी स्टेप का अनुकरण सावधानीपूर्वक करें तथा अपनी सुरक्षा का भी हमेशा ध्यान रखें क्योंकि किसी भी प्रकार के हानि का जिम्मेदार आप खुद होंगे।

इन्हें भी देखें:→

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है की ऊपर बताई गयी सभी स्टेप्स को बिलकुल सही-सही फॉलो करने के बाद आप बड़े ही आसानी से कंप्यूटर में आने वाली No Display की प्रॉब्लम को ट्रबलशूट तथा फिक्स कर सकेंगे, फिर भी किसी प्रकार की कोई पेरशानी हो रही हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। यह आर्टिकल आपको कैसी लगी इसकी फीडबैक कमेंट के माध्यम से जरुर दें ताकि हमें भी इस आर्टिकल की गुणवत्ता का पता लग सके। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए Comtech In Hindi से जुड़े रहें....धन्यवाद!

Post a Comment

14 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Replies
    1. Computer me lcd on nhi ho Rahi hai

      Delete
  2. Display nhi aa rha hai.
    Monitor power saving mood show kar Raha hai.
    CPU full running

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aapke monitor par kisi bhee karan se graphic signal nahi pahunch raha hai isliye power saving mode me ja raha hai, Aise me sabse pahle Caps Lock + Num Lock indicator dekhen yadi glow kar rahi hai tab ho sakta hai cable kharab ho, Yadi ye dono light nahi jal rahi hai tab RAM se problem hoga ya koi aur aapke CPU se problem hai. Aise condition me yadi aap thodi bahut technical jankari rakhte hai to upar batai gai steps ko follow karke ek bar dekh sakte hai nahi to kisi achchhe hardware technician se sampark karen.

      Delete
  3. Display nahi aa raha hai Sab kuch cheak kar liye phir bhi

    ReplyDelete
  4. Yadi sab kuchh kar ke dekh liye to ho sakta hai ki processor faulty ho ya motherboard me koi fault ho ya signal or voltage level par koi problem ho.

    ReplyDelete
  5. Mere dell computer me led yellow colour ki jal rhi hai num lock scroll lock caps lock teeno light jal rahi hai fir bhi computer me screen nahi aa rahi please bata do

    ReplyDelete
    Replies
    1. First of all check VGA cable or change it, then check condition.

      Delete
  6. Sir any other solution usse bhi nahi aa rahi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yadi es article me likhi gayi sabhi steps ko aapne follow kar chuka hai to please aap kisi achchhe computer hardware professional technician ko bulayen ya ke paas jayen.

      Delete
  7. Broo khy aap bata sakte ho ye problem q aarhi hai

    ReplyDelete
  8. Bro mene bhi recently digital marketing ka course kiye hai can you talk about Instagram v

    ReplyDelete
  9. मेरे pc मे display नहीं आ रही हैं सब चेक कर लिया मगर कुछ नहीं हो रहा हैं किया बायो मे कुछ दिक्कत हो सकती हैं

    ReplyDelete