Type Here to Get Search Results !

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? Microsoft windows kya hai?

आइये जानते है माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? What is Microsoft Windows in hindi?
Microsoft windows kya hai

Microsoft Windows जिसे केवल Windows या MS Windows के नाम से भी जाना जाता है, यह Microsoft Corporation के द्वारा विकसित किया गया एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे सिस्टम सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक Multi Tasking Operating System है. जो एक साथ एक से अधिक कार्यों को करने की अनुमति देता है.

हालाँकि शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इतनी विकसित नहीं थी, इसकी शुरुआत एक कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम से ही हुई है परन्तु जैसे-जैसे इसमें विकास होता गया वैसे-वैसे यह काफी एडवांस भी होता गया. आज ऐसी स्थिति है की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पूरी दुनियां में छा गया है.
माइक्रोसॉफ्ट Desktop Version तथा Server Version दोनों के लिए विंडोज बनाती है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज Personal Computer के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक पोपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका वर्तमान में मार्केट शेयर लगभग 75% है.

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और यूजर के बीच इंटरफ़ेस बनाने का कार्य करता है अर्थात यूजर की कमांड को कंप्यूटर हार्डवेयर को समझाने का कार्य करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम सॉफ्टवेयर कहा जाता है. यही वो पहला सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर में जान डालने का काम करता है इसके बिने कंप्यूटर एक बेजान मशीन बनकर रह जायेगा. ऑपरेटिंग सिस्टम ही हमें कंप्यूटर पर पहली स्क्रीन देती है जिसे डेस्कटॉप स्क्रीन कहा जाता है जिसके बाद हम कंप्यूटर को समझ पाते है.

इन्हें भी पढ़ें:→
👉ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें....
👉 कंप्यूटर में Microsoft Windows इनस्टॉल कैसे करें, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें....

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इतिहास?

संक्षेप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की इतिहास की बात करे तो इसकी इतिहास 35-40 साल पुराना है, आज जो हम विंडोज देख रहे है शुरु में ऐसा नहीं था इसकी पहली घोषणा 10 नवम्बर 1983 को माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के द्वारा किया गया था परन्तु इसका पहला संस्करण 20 नवम्बर 1985 को रिलीज़ किया गया था. जिसे Microsoft Windows 1.0 के नाम से जाना जाता है जो MS-DOS पर आधारित एक कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसमे बहुत ही कम फंक्शन थे. इसके बाद दिन-प्रतिदिन माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज को अपग्रेड किया और Graphical User Interface ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया, जिसके बाद कई Edition आये जिनके लिस्ट निचे दिए गए है. 
  • Edition – Release Year
  • Windows 1.0 - 1985
  • Windows 1.02 - 1986
  • Windows 1.03 - 1986
  • Windows 1.04 - 1987
  • Windows 2.03 - 1987
  • Windows 2.10 - 1988
  • Windows 2.11 - 1989
  • Windows 3.0 - 1990 
  • Windows 3.1 -1992
  • Windows NT 3.1 - 1993
  • Windows for Workgroup 3.11 - 1993
  • Windows 3.2 -1993
  • Windows NT 3.5 - 1994
  • Windows NT 3.51 - 1995
  • Windows 95 - 1995 
  • Windows NT 4.0 - 1996
  • Windows 98 - 1998 
  • Windows 2000 - 2000
  • Windows Me - 2000
  • Windows XP - 2001
  • Windows XP Professional x64 Edition - 2005
  • Windows Vista - 2007
  • Windows 7 - 2009
  • Windows 8 - 2012
  • Windows 8.1 - 2013
  • Windows 10 - 2015
  • Windows 11 - 2021

माइक्रोसॉफ्ट की नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम कोन सी है?

माइक्रोसॉफ्ट की नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम Windows11 है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 के बाद 05 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ किया है. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा डेस्कटॉप प्लेटफार्म के लिए कोई नई ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज़ नहीं किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की विशेस्ताएं?

  • माइक्रोसॉफ्ट की विशेषता की बात करें तो इसी सबसे बड़ी विशेषता यह है की, यह एक User Friendly ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी परफॉरमेंस भी अच्छी है.
  • ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है अर्थात इसपर Text के साथ-साथ कलरफुल चित्र इत्यादि भी दिखाई देती है जिससे यूजर को समझने में आसानी होती है.
  • यह एक Multitasking ऑपरेटिंग सिस्टम है.
  • Easy To Operate ऑपरेटिंग सिस्टम है.
  • इसके एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आसानी से उपलब्ध हो जाते है.
  • पोपुलर होने के कारण इसे एवं इससे सम्बंधित सारे सॉफ्टवेयर को सीखना भी आसान है.
  • इसमें हमेशा अपडेट आते रहते है जिस कारण इसमें बग होने के चांसेस कम हो जाते है, इत्यादि....
इन्हें भी पढ़ें:→

निष्कर्ष:
फ्रेंड्स हमने इस आर्टिकल में संक्षेप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बारे में बताने का काम किया है और हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा विंडोज के बारे लिखी गयी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है और इसकी क्या विशेषता है, फिर भी किसी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. यह आर्टिकल आपको कैसी लगी इसकी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से जरूर दें, साथ ही अगर यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो अपने फ्रेंड सर्किल में अधिक से अधिक शेयर करें. इसी प्रकार की कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए Comtechinhindi.IN से जुड़े रहें....धन्यवाद!
Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad


Comtechinhindi.IN से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए "JOIN" बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

telegram join button