Type Here to Get Search Results !

गूगल क्लासरूम क्या है | Google Classroom Kya Hai | जाने आसान भाषा में?

गूगल क्लासरूम क्या है? What is google classroom in hindi?
Google Classroom Kya Hai

Google Classroom गूगल के द्वारा विकसित किया गया एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफार्म है जो टीचर और स्टूडेंट के बीच इंटरेक्शन बढ़ाने के साथ-साथ आज की जरुरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह गूगल के द्वारा प्रदान किया जानेवाला बिलकुल फ्री वेब सर्विस है।

जैसा की हम सभी जान रहे है कि आज सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है, यहाँ तक की आज पढ़ने और पढ़ाने का तरीका भी डिजिटल होता जा रहा है। ऐसे में पढ़ने और पढ़ाने के लिए भी कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है उन्ही प्लेटफार्म में से एक है गूगल क्लासरूम जो गूगल के द्वारा विकसित किया गया है। चाहे School हो या College या Coaching Center सभी के लिए यह Teacher और Student के बीच घर बैठे एक दूसरे के साथ कनेक्ट होने का एक बढ़िया विकल्प है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से टीचर अपने स्टूडेंट को कहीं से भी कोई Task, Notes, Study Material, Assignment इत्यादि शेयर कर सकता है।

Smart Class के इस दौर में सभी Institute, College इसका उपयोग काफी तेजी से कर रहे है। गूगल क्लासरूम के माध्यम से टीचर अपने बच्चों को Class/Section के आधार पर Class Create करके Homework या कोई अन्य Study Material बड़े ही आसानी से दे पाते तथा जरुरत पड़ने पर घर बैठे Test भी ले पाते है जिससे टीचर का समय बचने के साथ-साथ स्टूडेंट और टीचर दोनों की कम्युनिकेशन स्किल भी इम्प्रूव होती है।

ऐसे में यह कहने से नाकारा नहीं जा सकता की टीचर और स्टूडेंट के लिए गूगल क्लासरूम ऑनलाइन पेपरलेस अध्ययन अध्यापन का एक अच्छा प्लेटफार्म है, क्योंकि जब चीजें है तो उपयोग भी करना बनता है।

गूगल क्लासरूम कैसे कार्य करता है?

गूगल क्लासरूम जब भी कार्य करेगी तो इसका दो साइड होंगे पहला Teacher Side दूसरा Student Side, टीचर साइड में टीचर को Class Create करना होगा और स्टूडेंट साइड में स्टूडेंट को Class Join करना होगा। इसके लिए टीचर और स्टूडेंट दोनों के लिए इन्टरनेट कनेक्शन के साथ एक कंप्यूटर या मोबाइल की आवश्यकता होगी और एक Gmail Account चाहिए होगा जो बिलकुल ही फ्री है।

Google Classroom Web और Mobile दोनों Version में उपलब्ध है ऐसे में टीचर और स्टूडेंट्स के पास मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में से कोई एक होना अनिवार्य है।

गूगल क्लासरूम कैसे क्रिएट करें?

  • अगर यदि आप पहले से कोई क्लास क्रिएट नहीं किये है तो https://classroom.google.com/ पर जाएँ या अपने स्मार्टफोन पर Google Classroom App इनस्टॉल करें और जिस भी Gmail Id से गूगल क्लासरूम क्रिएट करना चाहते है उसे डालकर Log In हो जाएँ....
  • जब आप पूरी तरह गूगल क्लासरूम में Log In हो जायेंगे तो आपके सामने उसका Frist Screen (कंप्यूटर पर) कुछ इस प्रकार की दिखाई देगी....
नोट- मोबाइल एप्लीकेशन में इंटरफ़ेस थोडा अलग दिखाई देगा....
How to create google classroom in hindi
  • यहाँ आप प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करके Create Class पर क्लिक करें....
  • उसके बाद आपके सामने Class Creation Window कुछ इस प्रकार की दिखाई देगी....
How to create google classroom in hindi
  • यहाँ आप अपने अनुसार Class, Section, Subject, Room No डाल दें और Create पर क्लिक करें....
  • उसके बाद आपका एक क्लास क्रिएट हो जायेगा जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार दिखाई देगी....
How to create google classroom in hindi
नोट- क्लास के ऊपर आपका Class Code लिखा होगा जो स्टूडेंट को Class Join करने के लिए देना पड़ता है....
  • अब आप स्टूडेंट के लिए प्रोजेक्ट बना सकते है इसके लिए आप Classwork Tab पर क्लिक करें....
  • उसके बाद आपके सामने प्रोजेक्ट बनाने के लिए कई आप्शन जैसे- Assignment, QuizAssignment, Question, Material, Reuse Post, Topic Etc. दिखाई देगी जहाँ आप अपने अनुसार प्रोजेक्ट तेयार कर लें....
How to create google classroom in hindi
  • उसके बाद आप People Tab पर क्लिक करके टीचर और स्टूडेंट को जोड़े....
  • उसके बाद आप स्टूडेंट को Invite कर सकते जिसके लिए आप Invitation Link भेज सकते है या Class Code.....
जब आपका स्टूडेंट आपके क्लासरूम में कनेक्ट हो जायेगा तो आप अपने स्टूडेंट के साथ अपना प्रोजेक्ट शेयर कर सकते है या अपने अनुसार इंटरेक्ट कर सकते है.... 

गूगल क्लासरूम पर कोई फाइल, क्वेश्चन, असाइनमेंट... शेयर कैसे करें?

  • गूगल क्लासरूम पर कोई फाइल, क्वेश्चन, असाइनमेंट इत्यादि शेयर करने के लिए आपको Classwork Tab पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार आप्शन दिखाई देगी....
How to share assignment on google classroom in hindi
  • यहाँ आप अपने अनुसार Assignment, QuizAssignment, Question, Material, Reuse Post, Topic Etc बनाकर अपने स्टूडेंट के साथ शेयर कर सकते है....

गूगल क्लासरूम ज्वाइन कैसे करें?

  • गूगल क्लासरूम को ज्वाइन करने के लिए अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे है तो आपको https://classroom.google.com/ पर जाना है अगर आप स्मार्टफोन यूज़ कर रहे है तो आपको Google Classroom App इनस्टॉल करना है, फिर आपको अपना Gmail Id डालकर Log In कर लेना है....
  • जब आप पूरी तरह Log In हो जायेंगे तो आपके सामने Google Classroom की Window कुछ इस प्रकार दिखाई देगी....
How to join class on google classroom in hindi
  • जहाँ आप प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करके Join Class पर क्लिक करें....
  • उसके बाद आपको Class Code डालने को कहा जायेगा जहाँ आप अपने टीचर के द्वारा दिया गया Class Code डाल दें और Join पर क्लिक कर दें....उसके बाद आप अपने Classroom से Join हो जायेंगे....
How to join class on google classroom in hindi

नोट- अगर यदि आपको Classroom Join करने का Link भेजा गया हो तो आप बिना Class Code के ही Direct Join कर सकते है.... 

इन्हें भी देखें:→

Conclusion (निष्कर्ष):
फ्रेंड्स हमें उम्मीद है की हमारे द्वारे गूगल क्लासरूम के बारे में लिखी गयी इस आर्टिकल को पढने के बाद आप जान गए होंगे की गूगल क्लासरूम क्या है और इसका क्या उपयोग है, फिर भी किसी प्रकार की कोई कंफ्यूजन रह गयी हो तो कमेंट के माध्यम से बेझिझक पूछ सकते है। यह आर्टिकल आपको कैसी लगी इसकी फीडबैक कमेंट के माध्यम से जरुर दें, साथ ही अगर यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो अपने सोशल हैंडल पर शेयर करें। इसी तरह कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए Comtechinhindi.IN से जुड़े रहें....धन्यवाद !

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी मुझे काफी अच्छी लगी। आपने काफी मेहनत की है।अपनी वैबसाइट मे, मुझे उम्मीद है की आप आगे भी इसी तरह जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। मुझे आपकी और एक यह Google Ads वैबसाइट अच्छी लगी।

    ReplyDelete

Top Post Ad

Bottom Post Ad


Comtechinhindi.IN से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए "JOIN" बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

telegram join button