Type Here to Get Search Results !

Digi Locker क्या है | Digi Locker kya hai?

Digi Locker क्या है? What is Digi Locker in hindi?
Digital Locker

फ्रेंड्स आज हम सभी डिजिटल ज़माने में जी रहे है और आज ज्यादातर कार्य खास कर डॉक्यूमेंटेशन से सम्बंधित पूर्ण रूप से डिजिटल हो गया है. चाहे इंटरव्यू के लिए लिए डॉक्यूमेंट भेजना हो या कहीं किसी भी जॉब के लिए फॉर्म भरना हो या डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना हो. इन सभी कार्यों के लिए हमें बहुत सारे कागजात की जरुरत पड़ती है और हर कार्य के लिए सभी कागजात लेकर जाना थोडा रिस्की होता है साथ ही हर तरह के कार्यों के लिए सभी पेपर का Hard Copy भेजकर वेरीफाई करना थोडा लेंदी प्रोसेस होता है जिसमे टाइम भी ज्यादा लग जाता है और हम सभी जान रहे है की हमारे सरकार का सपना है भारत को डिजिटल इंडिया बनाना और कार्य को आसान करना.
इसी के तहत भारत सरकार के Ministry of Electronics & IT (MeitY) ने 1 जुलाई 2015 को सभी पब्लिक के लिए क्लाउड स्टोरेज आधारित एक लॉकर की सुविधा लांच की है जिसका नाम है Digi Locker. 
आज हम सभी इस आर्टिकल में Digi Locker के बारे में ही चर्चा करने जा रहे है. तो चलिए शुरू करते है.... 

Digi Locker क्या है?

DigiLocker अर्थात Digital Locker भारत सरकार के Ministry of Electronics & IT (MeitY) के द्वारा Develop किया गया एक क्लाउड आधारित Digital Locker Portal है. यह एक Virtual Locker है जिसमे आम भारतीय नागरिक के लिए जरुरी दस्तावेज का Aadhar Authenticated Soft Copy जैसे- Certificate, Pen Card, Passport, Driving License, Vehicle Registration Certificate इत्यादि रखने के लिए 1GB का बिलकुल फ्री Storage Space आवंटित किया जाता है. यह एक तरह का  Digital Document Wallet है जिसे सरकार की तरफ से आम पब्लिक के लिए Develop गया है.

DigiLocker के साथ बहुत सारे सरकारी तथा प्राइवेट एजेंसी पंजीकृत है जिस कारण इन सभी एजेंसी के द्वारा कोई डॉक्यूमेंट या सर्टिफिकेट इश्यू किये जाने पर उसका एक कॉपी DigiLocker पर भी भेज दिया जाता है.

यह बिलकुल ही सुरक्षित डिजिटल लाकर है जो MeitY के निगरानी में है. यहाँ से कोई भी डाटा किसी तीसरे पक्ष को शेयर नहीं किया जाता है. डिजिटल लाकर पर एक आम भारतीय नागरिक जिसके पास आधार नंबर हो वो अपना एक अकाउंट बना सकता है और अपना जरुरी दस्तावेज रख सकता है.

DigiLocker के Web Version तथा Mobile Version (Android & ios के लिए) Application भी मोजूद है.

Digital Locker का उपयोग?

  • जरुरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन एक सुरक्षित क्लाउड पर रखने के लिए.
  • अपनी आधार ऑथेंटिक डॉक्यूमेंट का एक सॉफ्ट कॉपी को किसी सरकारी ऑफिस से प्राप्त करने के लिए.
  • अपनी आधार ऑथेंटिक डॉक्यूमेंट को किसी सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन जमा कराने के लिए.
  • किसी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कराने के लिए....इत्यादि.

Digital Locker के विशेषताएं?

  • यह बहुत ही सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज आधारित Digital Locker है.
  • इसके द्वारा कई सारे Aadhar Authenticated Document स्वतः Fetch कर लिए जाते है.
  • इसमें अलग से भी कोई जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके रख सकते है.
  • इसमें धोखाधड़ी होने के चांसेस कम हो जाते है.
  • इसके द्वारा किसी सरकारी एजेंसी से कोई डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना आसान होता है.
  • इसमें किसी डिपार्टमेंट के द्वारा इशू किया जानेवाला डॉक्यूमेंट को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है तथा किसी डिपार्टमेंट को आसानी से शेयर करके दिया भी जा सकता है.
  • इसमें जो भी डॉक्यूमेंट Digital Locker Verified होते है वो हर सरकारी कार्यों के लिए मान्य होते है.
  • इसका उपयोग करने के पश्चात हमेशा किसी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट जैसे- Pen Card, Passport, Driving License, Vehicle Registration Certificate इत्यादि का हार्ड कॉपी को रखने से मुक्ति मिल जाती है साथ ही कोई डॉक्यूमेंट खोने का डर भी ख़त्म हो जाता है.
  • इसका उपयोग करने पर हम कहीं से कोई भी अपलोड की गई डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकते है.
  • यह कागज के उपयोग को कम करके ऑफिसियल सत्यापन प्रक्रिया को आसान बनाकर प्रशासनिक ओवरहेड को कम करता है।
इन्हें भी देखें:→

Thanks for reading this article....Visit again!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.