SWIFT सिस्टम क्या है और यह कैसे काम करता है? जाने SWIFT System और SWIFT Code के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते है?
फ्रेंड्स जैसा की हम सब अपने देश में आंतरिक व्यापार होते देखते है और पैसे का आदान-प्रदान होते देखते है ठीक वैसा ही अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापार होती है और मुद्रा का आदान-प्रदान भी होता है। कोई व्यापार करने के लिए विदेश में निवेश करता है, तो कोई किसी वस्तु का आयत-निर्यात करता है, कोई विदेश में सर्विस देता है, तो कोई नौकरी करता है, इन सब के लिए पैसों (मुद्रा) का आदान-प्रदान तो होता ही है।परन्तु आपको क्या लगता ही जिस प्रकार हम अपने देश में बड़े ही आसानी से कहीं भी किसी भी समय में बैंकों के माध्यम से पैसे का आदान प्रदान कर लेते है तो क्या है अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी पैसों का लेन-देन ठीक इसी प्रकार से होता होगा तो इसका जबाब है नहीं। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर यानि एक दुसरे देश के बैंक के बीच पैसे का लेन-देन जिसे Forex Transaction कहा जाता है, होती तो है आसानी से ही पर इसकी निगरानी अलग तरीकों से होती है, इसके लिए दो देशों के बैंकों के बीच सुरक्षित तथा तेजी से लेन-देन को सफल बनाने के लिए और उसकी निगरानी करने के लिए एक सिस्टम बनाई गई है जिसे SWIFT System के नाम से जाना जाता है, इसके तहत इससे जुड़े हर एक बैंकों को एक Unique Code प्रदान किया जाता है जिसे SWIFT Code के नाम से जाना जाता है?
पर क्या आपको पता है की SWIFT System क्या होता है? SWIFT Code क्या होता है? SWIFT System कैसे काम करता है? अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है, अगर नहीं तो अभी आप जानने वाले है, क्योंकि आज हमलोग इस टॉपिक में SWIFT के बारे में ही चर्चा करने जा रहे है इसलिए आपसे आग्रह है की पूरी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें….
SWIFT सिस्टम क्या है? What is SWIFT System, know in hindi?
SWIFT जिसका पूरा नाम Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication है, यह वैश्विक स्तर पर बैंकों के माध्यम से होनेवाले Transaction को आसान तथा सफल बनाने के लिए एक मैसेजिंग सिस्टम है, जो दुनिया भर के बैंकों को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भुगतान करने के लिए सुरक्षित और जल्दी से कम्युनिकेशन करने की अनुमति देता है। इसका लगभग हर एक देश के द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, आज के समय में इसमें लगभग 200 से अधिक देश और उसके 11,000 से अधिक क्षेत्रीय बैंक तथा सिक्योरिटीज आर्गेनाइजेशन जुड़े हैं जो SWIFT का उपयोग करते हैं।स्विफ्ट वास्तविक रूप से रुपए का लेन-देन नहीं करता है बल्कि यह बैंकों को सुरक्षित वित्तीय संदेश सेवाएँ प्रदान कराने वाला एक प्लेटफार्म है जो लेन-देन की जानकारी को सत्यापित करने के लिये एक मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।
इसकी स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी जिसका हेडक्वार्टर बेल्जियम में स्थित है।
यह बेल्जियम के अलावा कनाडा, फ्राँस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे 11 औद्योगिक देशों के केंद्रीय बैंकों की देखरेख में चलता है।
स्विफ्ट से पहले अंतर्राष्ट्रीय फंड ट्रांसफर के लिये संदेश पुष्टिकरण हेतु उपयोग किया जानेवाला एकमात्र विश्वसनीय माध्यम टेलेक्स (Telex) था परन्तु इसकी कम गति तथा सुरक्षा चिंताओं इत्यादि के कारण इसे बंद कर दिया गया और आगे एक ऐसे इंटरनेशनल फण्ड ट्रान्सफर सिस्टम का कांसेप्ट लाया गया जो बहुत ही सुरक्षित और फास्टली Fund Settle कराने में सक्षम हुआ जिसे SWIFT के नाम से जाना जाता है।
SWIFT Code क्या होता है? What is SWIFT Code, know in hindi?
जैसा की हमलोग जानते है की जिस प्रकार हमारे भारत देश के सभी बैंक के हर एक ब्रांच का अपना एक 11 Digit का Alphanumeric स्पेशल कोड होता है जिसे IFSC Code कहा जाता है जिसका इस्तेमाल बैंक के माध्यम से एक-दुसरे बैंक में रुपया ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है ताकि वास्तविक बैंक का पहचान हो सके और सुरक्षित तरीके से फण्ड ट्रान्सफर हो सके, ठीक उसी प्रकार SWIFT Code भी 8 या 11 अंकों के समूह का एक विशेष Alphanumeric यूनिक कोड होता है जो SWIFT System से जुड़े बैंकों को प्रदान किया जाता है, इसी कोड के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर के एक दुसरे बैंक आपस में कम्युनिकेशन करके वित्तीय लेन-देन की पुष्टि करता है जिससे आसानी से Forex Transaction संभव हो पाता है। इस कोड को SWIFT Code, SWIFT ID तथा BIC- Business Identifier Codes भी कहा जाता है।SWIFT Code अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फण्ड ट्रान्सफर जिसे वायर ट्रान्सफर भी कहा जाता है करने के लिए जरुरी होता है।
SWIFT Code या BIC Code का पहला 4 Digit बैंक कोड होता है, उसके बाद 2 Digit कंट्री कोड होता है, उसके बाद 2 Digit लोकेशन कोड होता है, बांकी अंतिम के 3 Digit ब्रांच कोड होता है जो 8 Digit SWIFT Code के केस में नहीं होता है क्योंकि 8 Digit का SWIFT Code केवल हेड ब्रांच का होता है ऐसे बैंक के हर एक ब्रांच का स्विफ्ट कोड नहीं होता है।
SWIFT पेमेंट सिस्टम कैसे काम करता है? How SWIFT Payment system works, know in hindi?
जैसा की हम सभी जान चुके है की यह केवल एक मैसेजिंग सिस्टम है और स्विफ्ट अपने पास कोई फंड या प्रतिभूति नहीं रखता है, न ही यह क्लाइंट के खातों का प्रबंधन करता है। इसलिए यह केवल एक Transaction Verifier की तरह कार्य करता है अर्थात यह Sender और Receiver बैंकों के साथ मध्यस्थता स्थापित करके रखता है और Transaction की पुष्टि करवाने का काम करता है। इसके लिए ये बैंकों से कुछ Service Charge वसूलती है।इसकी कार्यशैली कुछ इस प्रकार होती है....
उदाहरण के लिए मान ले की मुंबई का एक रमेश नाम का लड़का अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी में नौकरी करता है जिसका सैलरी उसको न्यू यॉर्क के Citybank के एक ब्रांच में आता है और वहाँ से वह अपने परिवार के लिए कुछ पैसे या कहें तो फण्ड मुंबई के SBI के एक ब्रांच में भेजना चाहता है जहाँ उसके परिवार का खाता है। इसके लिए उसको अपने न्यू यॉर्क के उस Citybank में जाकर Money Transfer Order करवाना होगा जिसके लिए उससे अपने परिवार का Account Number, IFSC Code इत्यादि के साथ-साथ मुंबई के उस SBI ब्रांच का SWIFT Code भी माँगा जायेगा और जब Transaction हो रहा होगा तब पुष्टि के लिए SWIFT अपने तरफ से मुंबई के उस SBI ब्रांच को एक मेसेज भेजेगा और जब यह ब्रांच उसे एक्सेप्ट कर लेगा तो SBI को Citybank से कम्यूनिकेट करा दिया जायेगा जिसके बाद Citybank से SBI में पेमेंट सेटल कर दिया जायेगा।
चूँकि इसमें अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मुद्रा एक्सचेंज होता है इसलिए इस कार्य में एक से ज्यादा कार्य दिवस भी लग जाता है।
किसी बैंक का SWIFT Code कैसे पता करें? How to find SWIFT code of a bank, know in hindi?
वैसे तो आज के समय में किसी बैंक का SWIFT Code ऑनलाइन ही IFSC, SWIFT Code Finder वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते है जो लगभग सही होता है परन्तु गड़बड़ी से बचने के लिए और उस बैंक का वास्तविक तथा संतुष्टिदायक SWIFT Code पता करने के लिए आप उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट का सहारा ले सकते है और यदि वहाँ से आपको SWIFT Code नहीं मिले तो आप उस बैंक की ब्रांच में जाकर पता कर सकते है जो सबसे अच्छा तरीका है। वैसे मैं बताते चलूँ की किसी बैंक के हर के ब्रांच का अपना SWIFT Code नहीं भी होता है पर ऐसा नहीं है की उस ब्रांच में विदेशों से पैसा नहीं आ सकता है, इसके लिए आपको वे ब्रांच अपने Head Branch का SWIFT Code प्रदान करते है जो मान्य होता है, इस कंडीशन में Forex Transaction के दौरान आपके बैंक का हेड ब्रांच आपके ब्रांच में रुपया सेटल करवाती है।इसमें एक और ध्यान देने वाली बात है की हर किसी बैंक का SWIFT Code भी नहीं हो सकता है जब तक की वो बैंक SWIFT System से जुड़कर Forex Transaction की सुविधा प्रदान ना करता हो। हालाँकि वर्तमान में विश्व के 11,000 से अधिक बैंक इससे जुड़े हुए हैं।
Conclusion (निष्कर्ष):
फ्रेंड्स हमें उम्मीद है की स्विफ्ट सिस्टम के बारे में लिखी गयी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की स्विफ्ट क्या है और यह कैसे काम करता है, फिर भी किसी प्रकार की कोई डाउट रह गयी हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, साथ ही यह आर्टिकल आपको कैसी लगी उसकी फीडबैक कमेंट के माध्यम से जरुर दें ताकि इस आर्टिकल के गुणवत्ता का पता चल सके और जरुरत के अनुसार गुणवत्ता में इम्प्रूवमेंट लाया जा सके जिससे आपको हमेशा एक बेहतरीन आर्टिकल मिल सके।
अगर यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो औरों के साथ शेयर करें जिससे उन सभी की मदद हो सके जो इसके बारे में जानना चाहते हो। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए Comtechinhindi.IN से जुड़े रहें….धन्यवाद!