Type Here to Get Search Results !

पीडीएफ फाइल का साइज़ कैसे कम करें? PDF file ka size kaise kam kare?

पीडीएफ फाइल का साइज़ कैसे कम करें? How to reduce PDF file size in hindi?

फ्रेंड्स हम सभी जानते है की आज ऑनलाइन का जमाना है, चाहे Job के लिए अप्लाई करना हो या कोई Gov. ID के लिए या किसी योजना के लिए सब कुछ ऑनलाइन ही करना पड़ता है. ऐसे में हम सभी को अप्लाई के दोरान बहुत सारी डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर Upload करनी पड़ती है जो ज्यादातर PDF File में चाहिए होता है जिसकी Maximum Size Limit भी दी गयी होती है.

ऐसे में जब कभी भी हमारी PDF की साइज़ Limit से ज्यादा हो जाती है तो हम उसे Upload नहीं कर पाते है और PDF की साइज़ कम करने का कोई तरीका ढूंढते है. वैसे पीडीएफ की साइज़ को कम करने के मुख्य रूप से दो ही तरीके है, पहला ऑफलाइन किसी Third Party Application Software के द्वारा और दूसरा ऑनलाइन PDF Compression Site के माध्यम से.

आज हमलोग यहाँ दो ऐसे ऑनलाइन PDF Compression Site के बारे में जानने जा रहे है जिसके माध्यम से बिना Quality Loss हुए 30% से 50% तक PDF की Size को Reduce किया जा सकता है वो भी बिलकुल फ्री. तो आइये जानते है की ऑनलाइन पीडीएफ फाइल की साइज़ को कम कैसे करें.
PDF File Ka Size Kaise Kam Kare 

पीडीएफ फाइल का साइज़ कैसे कम करें? PDF File Ka Size Kaise Kam Kare?

पीडीएफ फाइल की साइज़ को कम करने के लिए यहाँ हमलोग दो Site के बारे में Step By Step जानेंगे, जिनमे से पहला है Smallpdf.com और दूसरा है Ilovepdf.com....
  • Smallpdf.com के माध्यम से पीडीएफ की साइज़ को कम करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई एक Internet Browser ओपन करें और उसके Search Bar में टाइप करें smallpdf.com फिर Search करें....
  • उसके बाद आपके सामने Smallpdf नाम की Site ओपन हो जाएगी....
  • जिसका इंटरफ़ेस Picture No 1.1 की तरह होगा....
Select Compress Pdf
Picture No 1.1
  • उसके बाद आपको इस साईट पर कई सारे टूल दिखाई देगी जिसमे से आपको Compress PDF पर क्लिक करना है....
  • उसके बाद आपके सामने Picture No 1.2 की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगी....
Choose & Drop File Here
Picture No 1.2
  • यहाँ Choose File पर क्लिक करके या Drag & Drop विधि द्वारा अपना File Upload करना है....इसके अलावा आप Google Drive, Dropbox से भी फाइल अपलोड कर सकते है....
  • File Upload होते है आपके सामने Picture No 1.3 की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगी, जहाँ आपकी File की Original Size तथा After Compressed Size दोनों दिखाई देगी....
Click On Compress
Picture No 1.3
  • अब आप Basic Compression आप्शन को Select करके Compress पर क्लिक करें....
  • नोट-यहाँ आप फ्री में केवल Basic Compression ही चुन सकते है Strong Compression नहीं क्योंकि Strong Compression Paid Feature है....
उसके बाद आपके सामने Picture No 1.4 की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगी जहाँ कुछ मेसेज के साथ आपकी Compressed PDF File डाउनलोड के लिए रेडी होगा....
Download Pdf Now
Picture No 1.4
  • यहाँ आप Download पर क्लिक करके अपना Compressed PDF File डाउनलोड कर लें या अपने Google Drive अथवा Dropbox पर अपलोड कर लें....

  • ILovepdf.com Site के माध्यम से पीडीएफ फाइल को कम करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई एक Internet Browser ओपन करें और उसके Search Bar में टाइप करें ilovepdf.com फिर Search करें....
  • उसके बाद ILovepdf की Site ओपन हो जाएगी....
  • जिसका इंटरफ़ेस Picture No 2.1 की तरह होगा....
Click On Compress Pdf
 Picture No 2.1
  • यहाँ भी आपको कई सारे टूल दिखाई देगी जिनमे से आपको Compress PDF पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है....
  • उसके बाद आपके सामने Picture No 2.2 की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगी....
Choose & Drop File Here
Picture No 2.2
  • यहाँ आपको Select PDF File पर क्लिक करके या Drag & Drop विधि द्वारा File Upload करना है....इसके अलावा आप Google Drive, Dropbox से भी फाइल अपलोड कर सकते है....
  • File Upload होते ही आपके सामने Picture No 2.3 की इंटरफ़ेस दिखाई देगी....
Click On Compress Pdf For Compression
Picture No 2.3
  • यहाँ आप Compress PDF पर क्लिक करें....
  • उसके बाद आपके सामने Picture No 2.4 की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगी....
Download Compressed File
Picture No 2.4
  • यहाँ आपके File को Compress कर दिया जायेगा और Compression Complete होते ही Auto Downloading शुरू हो जायगा....इसके अलावा आप Google Drive अथवा Dropbox पर भी अपलोड कर सकते है....
इन्हें भी देखें:→

Conclusion (निष्कर्ष):
फ्रेंड्स हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल में दी गयी सारी स्टेप्स को सही-सही फॉलो करने के बाद आप बड़े ही आसानी से किसी भी पीडीएफ फाइल की साइज़ को कम कर सकते है, फिर भी कोई परेशानी हो रही हो तो कमेंट के माध्यम से बेझिझक पूछ सकते है. यह आर्टिकल आपके लिए कितनी हेल्पफुल रही उसके बारे में फीडबैक कमेंट के माध्यम से जरुर दें. इसी तरह की और भी टेक्निकल टिप्स एंड ट्रिक के बारे में जानने के लिए Comtechinhindi.IN से जुड़े रहें. धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.